बालाघाट में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, पति ने कीटनाशक का किया सेवन
लांजी। जिले के बहेला थाना के मनेरी गांव में बुधवार को सुबह आठ से नौ बजे के बीच पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रक्तरंजिश हालत में शव बरामद किया। वहीं रुपझर थाना क्षेत्र के ग्राम दीनाटोला में पत्नी के साथ हुए विवाद में पति ने खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। स्वास्थ्य खराब होने पर पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनेरी गांव में कैलाश हटीले 50 वर्ष के तीन बच्चे हैं बहेला थाना के मनेरी गांव में कैलाश हटीले […]